भीलवाडा-जयपुर सडक मार्ग पर अविकानगर के पास स्थित टोल नाका अब क्षेत्रवासियों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। आर्थिक शोषण से घबराए नागरिकों की समस्याओं के मद्देनजर पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी, पार्षदगणों, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गालव सहित टैक्सी यूनियन की ओर से उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर 10 किमी.की परिधि में आने वाले वाहनचालकों को टोल से मुक्त रखे जाने की मांग की है। ज्ञापन में मांग की गई है जयपुर भीलवाडा स्टेट हाईवे नं. (12) वाया- मालपुरा केकडी पर मालपुरा नगरपालिका क्षेत्र में स्थित टोल नाके द्वारा (नजदीक अविकानगर, मालपुरा) मालपुरा क्षेत्र की गरीब ग्रामीण जनता का अनुचित रूप से आर्थिक शोषण किया जा रहा है। टोल की शुरूआत सन 2014 में भी टैक्सी यूनियन तथा आम जनता द्वारा जोरदार तरीक में विरोध हुआ था। लेकिन रोड निर्माण कम्पनी की हठधर्मिता तथा अधिकारियों के अडियलपन के कारण उस समय भी अधिकारियों ने सरकार को गलत रिपोर्ट भेजकर मालपुरा की जनता की इच्छाओं के विरूद्ध तथा स्टेट हाईवे टोल नियमों के खिलाफ जाकर गलत जगह पर टोल नाका स्थापित करवा दिया। मालपुरा की जनता उसी दिन से विभिन्न प्रकार से इस टोल नाके द्वारा जारी आर्थिक शोषण के खिलाफ अपना लोकतांत्रिक विरोध प्रकट करती रही है। उक्त टोल नाके की स्थापना में स्टेट हाईवे टोल नाका की स्थापना के सन्दर्भ में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियम कायदों की घोर उपेक्षा की गई है। राज्य सरकार द्वारा निर्देशित नियमानुसार यह टोल नाका मालपुरा-जयपुर रोड के स्थान पर मालपुरा- केकडी रोड पर स्थापित होना चाहिए था। लेकिन कुछ सरकारी अधिकारियों ने रोड निर्माण कम्पनी को अनुचित लाभ दिलवाने की मंशा से कम्पनी ने मिलीभगत करके टोल नाके को गलत तरीके से मालपुरा-जयपुर रोड पर नगरपालिका क्षेत्र की सीमा में ही स्थापित कर दिया। पूरे देशभर में कहीं भी आवासीय बस्तियों में इतना नजदीक एक भी टोल नाका स्थापित नहीं है। जितना यह नाका है। इसी के साथ व्यवहारिक रूप से यह देखा गया है कि जहां कही ना केवल स्टेट हाईवे अपितु नेशनल हाईवे पर स्थित टोल नाके भी आसपास बसी हुई आबादी को नि:शुल्क आवागमन की सुविधा प्रदान कर रहे है। जबकि मालपुरा क्षेत्र की जनता को यदि केन्द्रीय विद्यालय अविकानगर में पढने वाले बच्चों को अगर खाने का टिफिन भी देने जाना हो तो कम से कम 100 रूपये का तो टोल कटवाकर जाना पड़ता है। इन समस्त तथ्यों को देखते हुए क्षेत्र की जनता को इस टोल नाके द्वारा किये जा रहे अनुचित आर्थिक शोषण से राहत प्रदान करने की कृपा करे। अन्यथा टैक्सी यूनियन द्वारा मालपुरा की आम जनता को साथ में लेकर लोकतान्त्रिक तरीके से इस टोल नाके के विरुद्ध एक बडा आन्दोलन किया जायेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। मालपुरा टेक्सी यूनियन के जिला अध्यक्ष अनवार, गौरी लाल सैनी, सचिव राजाराम, जमील, राजू वर्मा, शक्तिसिंह, निरंजन सिंह, बनवारी, महेश आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here