मुख्यालय पर सोमवार को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत मोहंती द्वारा एवं न्यायाधीश चन्द्र कुमार सोनगरा(निरीक्षण न्यायाधीश टोंक) की गरिमामयी उपस्थिति मेें नवनिर्मित न्यायालय भवन का ई-लोकार्पण किया गया।
लोकार्पण समारोह में जिला सत्र न्यायाधीश सरोज मीणा ने बताया कि नवनिर्मित भवन में एक ही परिसर में अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट मालपुरा संचालित होंगे जिसके लिए नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया है।
यह भी देखे :- विधायक चौधरी ने क्षेत्र को गौरान्वित करने वाले आरएएस शर्मा को गले लगाकर दी बधाई
बार ऐशोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्र राजपुरोहित ने बताया कि सोमवार को नवनिर्मित न्यायालय अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश, वरिष्ठ सिविल न्यायधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा न्यायालय सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट मालपुरा के नवनिर्मित न्यायालय भवन का ई-लोकार्पण माननीय न्यायाधिपति इन्द्रजीत मोहान्ती मुख्य न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय के कर कमलो द्वारा न्यायाधिपति चन्द्र कुमार सोनगरा न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय निरीक्षण न्यायाधीश, टॉेक की गरिमामयी उपस्थिति में अजय शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश म, टोंक की अध्यक्षता में कोरोना संकमण की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सम्पन्न किया गया।
यह भी देखे :- साधारण सभा की बैठक में छाया रहा विद्युत व टोल फ्री किए जाने का मुद्दा
इस अवसर पर जिला एवं सैशन न्यायाधीश टोंक द्वारा नवनिर्मित न्यायालय भवन का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। ई- लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान माननीय न्यायाधिपति श्री इन्द्रजीत माहान्ती मुख्य न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा टोंक न्यायक्षेत्र से सम्बन्धित न्यायालयों के कार्य व सुविधाओं के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।
माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय द्वारा पूर्व में न्यायालय परिसर में लगाए गए पौधा रोपण की भारी प्रशंसा व्यक्त की। इस अवसर पर विनोद कुमार शर्मा, अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश महोदय, मालपुरा, रूबिना परवीन अंसारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश महोदया, टोंक, श्रीमति सरोज मीना मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टोंक, श्रीमति भावना भार्गव, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मालपुरा, उपखण्ड अधिकारी मालपुरा राकेश कुमार मीणा अति0 पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश कुमार बैरवा उपस्थित रहे।
यह भी देखे :- #RAS exam परिणामों में मेधावियों ने बढाया मालपुरा का मान
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र राजपुरोहित द्वारा जिला एवं सैशन न्यायाधीश महोदय, टॉेंक का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम पश्चात न्यायालय परिसर के प्रागंण में माननीय अतिथियों एवं स्थानीय अधिकारीगण द्वारा पौधारोपण किया गया।