दशहरा जुलूस का कृषि मण्ड़ी से गणगौरी मेदान मेला ग्राउण्ड़ तक जगह-जगह स्वागत, स्वागत द्वार बनाए गए व पुष्पवर्षा की गई

0
72

मुख्यालय पर शुक्रवार को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाने वाला विजयादशमी का पर्व भव्यता से सम्पन्न हुआ। रामलीला एवं दशहरा महोत्सव समिति द्वारा आयोजित होने वाले विजय जुलूस को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ने कृषि उपज मंडी समिति परिसर से हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। भव्य जुलूस में वाहनों पर भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भिन्न-भिन्न झांकियां सजाई गई एवं बैण्ड़बाजों के साथ जुलूस मुख्य मार्गो से होते हुए रवाना हुआ जिसका मुख्य बाजारों में विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं आमजन द्वारा भव्य स्वागत किया गया एवं जुलूस व झांकियो पर पुष्पवर्षा की गई व श्रीराम की झांकी की आरती की गई। जुलूस में पालिका उपाध्यक्ष एडवोकेट पुरूषोत्तम सैनी, एडवोकेट रवि कुमार जैन, राजेन्द्र कोठारी, एडवोकेट अवधेश शर्मा, कैलाश सोनी, गिरधारी लाल आगीवाल, भादू गुर्जर, रामबाबू कुमावत, रमेश बाबा, अभिषेक पाराशर, रामसहाय वर्मा सहित दशहरा महोत्सव समिति के पाधिकारियों सहित अन्य आमजन का अभिनन्दन स्वीकारते हुए मुख्य मार्गो से होते हुए मेला ग्राउण्ड़ तक पहुंचे। जुलूस में रामभक्त हनुमान द्वारा संजीवनी के लिए पर्वत लाने की सजीव झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। जुलूस में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए पूरे आयोजन में सर्तकता एवं व्यवस्था बनाए रखी। स्वयं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सुंकरिया, एसडीएम अजय कुमार आर्य एवं डीएसपी राजेश मलिक व थानाधिकारी नवनीत व्यास जुलूस के आगे-आगे मुस्तैदी बरतते नजर आए। कस्बे में जगह-जगह जुलूस के स्वागत का दौर शुरू हुआ जिसके साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनो एवं व्यापारियों द्वारा स्वागत द्वार बनाए गए व दशहरे के भव्य जुलूस में शामिल लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जुलूस कृषि मण्ड़ी से रवाना होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होता हुआ व्यास सर्किल व सुभाष सर्किल पर गांधीपार्क होते हुए आजाद चौक पहुंचा। श्वेत अश्वों की बग्घी में श्रीराम की भव्य झांकी जुलूस के साथ रवाना हुई जिसका कस्बे वासियों ने जगह-जगह आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मेला मेदान पर राम-रावण संवाद व रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रावण दहन के पश्चात गगनभेदी आतिशबाजी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही जिसे कस्बेवासियों ने जमकर सराहा। मुस्लिम समाज की ओर से मौहल्ला सादात, ट्रक स्टैण्ड व टोडारोड पर स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here