विजयवर्गीय वैश्य महासभा मालपुरा के नव मनोनीत पदाधिकारियों का विधिवत शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न,
अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा शाखा मालपुरा के नव नियुक्त अध्यक्ष हनुमान प्रसाद विजय राजपुरा वालों की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम विजयवर्गीय सेवा सदन में हुआ।
जिसमें अतिथि के रूप में पधारे विजयवर्गीय महासभा टोंक प्रदेश अध्यक्ष कमलेश विजय, किशनगोपाल विजय पूर्व उप प्रधान टोंक, कैलाश विजय नटवाड़ा, डॉक्टर सीताराम विजय, चौथमल विजय का मालपुरा के स्थानीय लोगों ने माला और साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
सभी मंचासीन अतिथियों ने नव मनोनीत नवीन कार्यकारिणी में सरंक्षक मण्डल जगदीश नारायण कापड़ी, नवरत्न मल बिचून, शंकर लाल निमेड़ा, मुरलीधर डाँस, गोविन्द नारायण बाबू, मदन लाल राणोली, सीताराम राजपुरा, रामचरण निमेड़ा, त्रिलोकचंद क्याल, कृष्ण गोपाल पीपलू, परामर्श दाता सत्यनारायण पथराज, रामस्वरूप बोरा, रमेश चंद चाँदसेन, कन्हैयालाल गंधी, रामचरण डाँस, रामअवतार पाटोदी, सत्यनारायण क्याल, लाला प्रसाद राजपुरा, भागचन्द बावड़ी, प्रहलाद सागरीया, रतनलाल राणोली को पद को शपथ दिलाई।
वहीं नव मनोनीत अध्यक्ष हनुमान विजय ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनलाल विजय, उपाध्यक्ष कन्हैयालाल हाथकी, शम्भूदयाल राणोली, कृष्णगोपाल निमेड़ा, रामअवतार कापड़ी, महिला उपाध्यक्ष जगदिशी देवी, मंत्री दिनेश बिचून, कोषाध्यक्ष अमित डिग्गी, सह-कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार निमेड़ा, संगठन मंत्री सत्यनारायण डूँगरी, सह-संगठन मंत्री राजेन्द्र समरथपुरा, सांस्कृतिक मंत्री मुकेश कुमार टहला, सह-सांस्कृतिक मंत्री दिनेश केकड़ी, समाज सुधार मंत्री रमेश चंद बिचून, सह समाज सुधार मंत्री मुकेश देशमी, सूचना प्रसारण मंत्री रामजीलाल बोरा, सह सूचना प्रसारण मंत्री गोपाल लाल मावली, ओडिटर मनीष चाँदसेन, जनगणना प्रभारी बलराम डाँस, क्षेत्रीय प्रभारी अम्बिका प्रसाद मंत्री, सत्यनारायण मारोठिया, गोविन्द नारायण राजपुरा, रामबाबू क्याल, सुरेश चन्द गनवर, लालचंद लहराणा, विजयवर्गीय सेवा सदन भवन संयोजक विजयशंकर डूँगरी, महिला संयोजक राखी सरसेना, युवा संयोजक रोहन बोरा, मन्दिर रामद्वारा संयोजक ओमप्रकाश बोरा, अवतार नारायण चौधरी, शिक्षा एवं युवा कौशल मंत्री कैलाश राजपुरा सहित समस्त नव नियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के अंतर्गत सभी मंचासीन अतिथियों ने हाल ही हुए मालपुरा नगरपालिका चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के सिम्बल पर नव निर्वाचित वार्ड पार्षद नेहा दिनेश विजयवर्गीय का समाज की महिलाओं ने माला एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया
कार्यक्रम के अंतर्गत सभी मंचासीन अतिथियों ने हाल ही हुए मालपुरा नगरपालिका चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के सिम्बल पर नव निर्वाचित वार्ड पार्षद नेहा दिनेश विजयवर्गीय का समाज की महिलाओं ने माला एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया ।