भीषण गर्मी से हाल बेहाल, सूखने लगे उपभोक्ताओं के कंठ, पूर्व में दिए गए ज्ञापन के बावजूद कार्रवाई नहीं

0
36

गर्मियों की शुरूआत में ही क्षेत्र में पेयजल की भारी किल्लत सामने आने लगी है तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए ठोस रणनीति नहीं बनाने का खामियाजा अब आम आदमी को भुगतना पड रहा है। हाल यह हो गया है कि गर्मियों की शुरूआत के साथ ही लोगों के कण्ठ सूखने लगे है। पेयजल समस्या को लेकर बृजलाल नगर क्षेत्र की आवासीय कॉलोनियों ने वार्डपंच संगीता अरूण जैन के नेतृत्व में उमाशंकर ठागरिया, रामेश्वर, रामवतार, पुखराज, राजेन्द्र, नाथीदेवी, शंकर, दशरथ, लालराम, अशोक, हीरालाल, विष्णु सहित अन्य ने शुक्रवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यालय में पहुंचकर अधिशाषी अभियंता को क्षेत्र में पेयजल किल्लत की समस्या से अवगत करवाते हुए सैंकडों लोगों के हस्तारयुक्त ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाया गया कि ग्राम पंचायत बृजलाल नगर के वार्ड संख्या 9 में नियमित पेयजलापूर्ति नहीं की जा रही है जिससे वार्डवासियों को पानी के लिए तरसना पड रहा है। इस भीषण गर्मी व कोरोना के कारण पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं होने से आमजन परेशान है। इस समस्या के चलते पूर्व में भी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत करवाया गया था इसके बावजूद आज तक विभाग की ओर से जल व्यवस्था को सुचारू करने हेतु कोई सार्थक प्रयास नहीं किए गए है। जिससे समस्या जैसे की तैसे बनी हुई है। वार्डवासियों ने शीघ्र ही समस्या समाधान की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here