पंस प्रधान चौपड़ा की अभिशंषा से क्षेत्र के 30 गांवो में खर्च होंगे 3.5 करोड़ रुपए

0
78

मालपुरा पंचायत समिति प्रधान सकराम चौपडा की अभिशंषा पर क्षेत्र के 30 गांवो में 3.5 करोड रूपए खर्च किए जाऐंगे।

इसे देखे :- रोटे. जयनारायण जाट अध्यक्ष और सुनील जैन सचिव, संभालेंगे रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन की कमान

पंचायत समिति मालपुरा के सहायक प्रशासनिक अधिकारी जयनारायण जाट ने बताया कि पंचायत समिति प्रधान सकराम चौपड़ा के अनुमोदन से मालपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के तीस गांवो में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में एसएलआरएम एक्टीविटी एआईटी 2021-22 के अन्तर्गत ठोस एवम तरल कचरा प्रबंधन नाली रोड साफ सफाई के कार्य होंगे। ब्लॉक समन्वयक (स्वच्छ भारत अभियान) भंवर लाल ने बताया कि इस योजना में क्षेत्र के नगर, सीतापुरा, कुम्हारिया, आवडा, डोरिया, तुंदेडा, लांबाहरिसिंह, गुलगांव, बिलेडा, आमली चारणान, देशमा, देशमी, श्योपुर, पीनणी, लक्ष्मीपुरा, इस्लामनगर, तिलांजू, केरवालिया, भावलपुर, देवल्यापट्टी गुजरान, राजपुरा, हाथगी, झाड़ली, लाम्यजुनारदार, किशनपुरा, फूलमालियान, सनोदियां, चांदसेन, पचेवर, टोरडी गांवो का चयन किया गया है।

इसे देखे :-पालिकाध्यक्ष सोनी ने स्वायत शासन विभाग निदेशक से शिष्टाचार भेंट की, सौंपे मांगपत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here