185 लाख की पेयजल योजना के बाद भी पेयजल को तरस रहे पचेवरवासी

0
41

पचेवर कस्बे के वार्ड स. 18-19 के पेयजल उपभोक्ताओ के सब्र का बांध सोमवार को तब टूट गया जब उनकी चेतवानी के बाद भी जलदाय विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पेयजल वितरण व्यवस्था को सुधारने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इससे आहत लोगों ने सोमवार को सुबह से विरोध करना प्रारभ किया तो धीरे-धीरे जनप्रतिनिधि भी उनके साथ हो गए तथा उनके सुर में सुर मिलाते हुए दूरभाष पर अधिकारियों से समस्या समाधान की मांग रखी। वार्ड पंच कैलाश दरोगा, हनुमान बोहरा, महबूब शेख, सुनिल साहू आदि के नेतृत्व में बड़ी संया में दोनो वार्डो के बड़ी संया में महिला-पुरूषो के साथ ही बच्चें भी पुराने पंचायत भवन के बाहर एकत्रित हो गए। इन वाडऱ्पंचो के साथ ही सरपंच घनश्याम गुर्जर की उपस्थिति में लोगों ने जलदाय विभाग के द्वारा की जा रही लापरवाही को प्रकट करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। समय पर पूरा बिल भुगतान के बाद भी पेयजल को तरस रहे इन लोगों ने प्रदर्शन करते हुए जनप्रतिनिधियों से जलदाय विभाग के उच्चाधिकारियों को प्रदर्शन स्थल पर बुलाने की मांग की। इस पर सरपंच घनश्याम गुर्जर ने जलदाय विभाग के एक्सईएन धर्मेन्द्र यादव मालपुरा को स्थिति से अवगत कराने के साथ ही सक्षम अधिकारियों को प्रदर्शनकारी लोगों के मध्य बुलाकर संतुष्ट करने की मांग रखते हुए पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग रखी। इस पर जलदाय विभाग के कस्बे पर नियुक्त कर्मचारियों के साथ कनिष्ठ अभियंता तारा स्वामी पुराने पंचायत भवन पहुंची। जहां पहले से एकत्रित प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कर्मचारियों सहित कनिष्ठ अभियंता स्वामी का घेराव करते हुए पंचायत भवन में बंद कर दिया। कर्मचारियों के साथ ही जेईईएन स्वामी को पंचायत भवन में बंद कर जमकर प्रदर्शन किया। पंचायत भवन पर हंगामा होने की सूचना पर थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा मय दल बल के प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। जहां प्रदर्शनकारियों द्वारा कर्मचारियों व जेईईएन को बंद पंचायत भवन से मुक्त कराने का प्रयास किया। लगभग दो घंटे तक चले समझाईश के अथक प्रयासों व जेईईएन स्वामी द्वारा शीघ्रातिशीघ्र समस्या समाधान का विश्वास दिलाने के बाद उन्हे पंचायत भवन से मुक्त किया गया। लोगों की समस्या से आहत वार्ड पंच कैलाश दरोगा ने जलदाय विभाग की जेईईएन, सरपंच घनश्याम गुर्जर व उपभोक्ताओं की उपस्थिति में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जलदाय विभाग ने दो दिन में पेयजल समस्या का समाधान नही किया तो पप हाऊस के बाहर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। सरपंच घनश्याम गुर्जर ने बताया कि लगभग पांच वर्ष कस्बें के उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए प्रशासन द्वारा बार-बार की जा रही मांग पर पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने के लिए 185 लाख रूपयों की योजना को अमली जामा पहनाते हुए उच्च जलाशय, पाइप लाइन, जलसंग्रहण केन्द्र आदि पर खर्च किया गया। इतना बड़ी राशि के खर्च किए जाने के बाद भी कस्बें के उपभोक्ताओं की पेयजल समस्या जल की तस बनी हुई हैं। सरपंच गुर्जर ने बताया कस्बें के अधिकत्तर हिस्से में आज भी आज से लगभग 45 से 50 वर्ष पूर्व डाली गई पाइप लाइन से ही जलापूर्ति की जा रही हैं। उक्त पाइप लाइन की गइराई मापदण्डानुसार अधिक होने के कारण उपभोक्ताओं को पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से उपलब्ध नही हो पा रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here