भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने मेधीपल धनगर राज्य स्तरीय अधिवेशन महाराष्ट्र द्वारा भेड़पालन ओर चरवाहा समुदाय की बेहतरी के लिए आयोजित कार्यक्रम में दिनांक 6 जून, 2023 क़ो भाग लेकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया l महाराष्ट्र के अमरावती जिले में संतोष महात्मा और उनकी टीम के नेतृत्व में भेड़पाल किसान उत्पादक कंपनी द्वारा आयोजित किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता पदमश्री और पूर्व एमपी विकास महात्मे द्वारा की गई l संतोष महात्मा द्वारा भेड़पालक की चुनौतियां एवं अविकानगर संस्थान के योगदान के बारे में विस्तार से सभा में उपस्थित लोगों से चर्चा किया गया l पल्लवी लाडे ने भेड़पालन की वर्तमान स्थिति और मेधीपल धनकर एफपीओ अमरावती के वर्तमान मे किये गये प्रयास को सभा में प्रस्तुत किया गया l अविकानगर संस्थान के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने गांव के सार्वजनिक चरागाह, सामुदायिक भूमि को विकसित करने पर जोर दिया l जिससे व्यवसायिक भेड़- बकरी पालन किया जा सके l निदेशक डॉ. तोमर ने बताया कि अच्छा चारागाह का विकास एवं अच्छे पशु का चुनाव करने से ही देश के किसान की भेड़पालन के माध्यम से दही आमदनी बढ़ सकती है l निदेशक ने सहकारी समितियों का निर्माण करके भेड़ पालन को उत्पादन से सीधे उपभोक्ता तक ले जाने की जरूरत पर जोर दिया गया l अविकानगर संस्थान के प्रधान अन्वेषक एग्री बिज़निस इंक्यूबशन सेंटर डॉ विनोद कदम द्वारा विस्तार से बताया की भेड़पालन से कैसे पशु उद्यमिता का विकास कर सकते हैं तथा ढकनी भेड़ की ऊन क़ो कैसे मूल्य संवर्धन करके ज्यादा से ज्यादा आमदनी प्राप्त कर सकता है l कार्यक्रम के अध्यक्ष विकास महात्मे द्वारा अविकानगर संस्थान की महाराष्ट्र के किसानों के लिए उपयोगिता तथा भविष्य में कैसे इससे किसानों की आमदनी दुगनी हो उसके बारे में विस्तार से संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर के साथ विचार विमर्श किया गया l उपरोक्त कार्यक्रम मे धनगर समुदाय के 600 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लेकर भेड़पालन पर फार्मिंग को जाना l डॉ शशांक कुंबले प्रबंध निदेशक पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी भेड़ बकरी निगम महाराष्ट्र, नानाभाऊ कोकरे पूर्व विधायक अमरावती, सुरेखा ताई ठाकरे अध्यक्ष अमरावती जिला परिषद, अनंत बंसोडे अध्यक्ष धनगर समुदाय समिति व अन्य गणमान्य लोगो द्वारा कार्यक्रम में भाग लेकर किसान -वैज्ञानिक संवाद मे अपने अपने अनुभव सांझा की गई l उपरोक्त कार्यक्रम में यह भी निर्णय लिया गया कि महाराष्ट्र राज्य के भेड़पालक किसानों को अविकानगर संस्थान के द्वारा भविष्य मे वैज्ञानिक तरीके से भेड़ -बकरी पालन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाया जाएगा l अविकानगर संस्थान के एबीआईसी से एमओयू करके महाराष्ट्र के लोगो तक अविकानगर की तकनिकी क़ो भेड़पालक तक पहुंचाने वाले मेधीपल धनकर एफपीओ का महाराष्ट्र के धनकर समुदाय के लिए पहला राज्य स्तरीय अधिवेशन कार्यक्रम कुछ महत्वपूर्ण निर्णय के साथ समाप्त हुआ l अविकानगर संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं मीडिया प्रभारी डॉ अमर सिंह मीना ने शेयर की जानकारी l