डॉ तोमर ने मेरठ में आयोजित किसान संगोष्ठी में अतिथि के रूप में की शिरकत

0
71
Dr. Tomar attended the Kisan Seminar organized in Meerut as a guest
Dr. Tomar attended the Kisan Seminar organized in Meerut as a guest

केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने आज केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान मेरठ में आयोजित किसान संगोष्ठी में अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए किसानों को संस्थान द्वारा चलाई जा रही किसान उपयोगी विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

Dr. Tomar attended the Kisan Seminar organized in Meerut as a guest
Dr. Tomar attended the Kisan Seminar organized in Meerut as a guest

 

उन्होंने किसानों को भेड़ बकरी व खरगोश पालन कर अपनी आमदनी बढ़ाने व संस्थान द्वारा पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गोवंश अनुसंधान मेरठ के निदेशक डॉ. अभिजीत मित्रा से मालपुरा के किसानों की गायों के आनुवंशिक सुधार पर विस्तृत चर्चा की तथा शीघ्र ही गिर गाय के नस्ल सुधार के लिए कार्य योजना पर गिर परियोजना अधिकारी डॉ. उमेश सिंह, संस्थान के निदेशक डॉ. अभिजीत मिश्रा से आग्रह किया कि मालपुरा के किसानों को इसका लाभ मिले। एक गीर गाय फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत काम शुरू किया जाए जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया व जल्दी ही गिर गाय का बीज अविकानगर संस्थान में उपलब्ध होने पर यहां के किसानों पशुपालकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। समारोह के दौरान निदेशक तोमर ने मेरठ केंट एम एल ए अमित अग्रवाल से भी मुलाकात की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here