केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने आज केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान मेरठ में आयोजित किसान संगोष्ठी में अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए किसानों को संस्थान द्वारा चलाई जा रही किसान उपयोगी विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने किसानों को भेड़ बकरी व खरगोश पालन कर अपनी आमदनी बढ़ाने व संस्थान द्वारा पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गोवंश अनुसंधान मेरठ के निदेशक डॉ. अभिजीत मित्रा से मालपुरा के किसानों की गायों के आनुवंशिक सुधार पर विस्तृत चर्चा की तथा शीघ्र ही गिर गाय के नस्ल सुधार के लिए कार्य योजना पर गिर परियोजना अधिकारी डॉ. उमेश सिंह, संस्थान के निदेशक डॉ. अभिजीत मिश्रा से आग्रह किया कि मालपुरा के किसानों को इसका लाभ मिले। एक गीर गाय फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत काम शुरू किया जाए जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया व जल्दी ही गिर गाय का बीज अविकानगर संस्थान में उपलब्ध होने पर यहां के किसानों पशुपालकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। समारोह के दौरान निदेशक तोमर ने मेरठ केंट एम एल ए अमित अग्रवाल से भी मुलाकात की।