भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने आंग्ल नववर्ष 2021 के शुभ अवसर पर आमेर स्थित माता शीला देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और आमेरवासियों एवं समस्त प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। डाॅ. पूनियां ने आमेर महल परिसर में हाथियों को गुड़ खिलाया और महावतों से संवाद कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। इसके बाद डाॅ. पूनियां ने गोविन्ददेव जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों के जीवन में सदैव सुख-समृद्धि बनाए रखने की कामना की। डाॅ. पूनियां ने जवाहर सर्किल पर गो-ग्रीन फाउण्डेशन की अभिनव पहल ‘एक पौधा-एक व्यक्ति-एक जिन्दगी’ अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी को धरती माता को हरा भरा बनाने के लिए पौधा लगाकर प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन में अपना अमूल्य योगदान दें। डाॅ. पूनियां ने ट्वीट कर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपका स्नेह और प्यार सदैव ऐसे ही मिलता रहे। ईश्वर से कामना करता हूं कि आप सदा स्वस्थ एवं दीर्घायु हों और मोदी सरकार के नए युग के नए भारत के नव निर्माण में अपनी अभिन्न भागीदारी निभाते रहें।