डॉ. नासिर नकवी ने ऑल आंगनबाड़ी संघ के अध्यक्ष

0
24
Dr. Nasir Naqvi, President of All Anganwadi Association
Dr. Nasir Naqvi, President of All Anganwadi Association

श्री जी सेवा संस्थान मालपुरा में आंगनबाडी कार्मिकों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी कार्मिकों ने अपने अधिकारों एवं हितों की आवाज को संगठित होकर एक मंच के नीचे लाने एवं विभाग व सरकार का ध्यानाकर्षण करने के लिए संघ के गठन की आवश्यकता जताई। जिस पर सभी ने सहमति जताते हुए संघ के गठन का प्रस्ताव रखा। बैठक में सर्वसम्मति से डॉ. नासिर को संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर सभी आंगनबाडी कार्मिकों की ओर से डॉ. नासिर को पुष्पगुच्छ भेंट किया गया तथा माला एवं साफा बंधवाकर उनके मनोनयन पर बधाई दी गई। इस अवसर पर संस्था के सचिव हरिराम सैनी, समाजसेवी प्रबुद्धजन एवं सभी आंगनबाडी कार्मिक उपस्थित रहे। अनिता शर्मा, रीटा शर्मा, रेखा, मंजू सहित अन्य आंगनबाडी कार्मिक मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here