अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब लावा के तत्वाधान में ग्रामीणों के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लावा के खेल मैदान में हाकी व दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी रामकुमार वर्मा रहे।
उपखण्ड अधिकारी रामकुमार वर्मा ने खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले। पराजित खिलाड़ी जीत के लिए निरंतर अभ्यास करें। इसी क्रम में लावा सरपंच कमल कुमार जैन ने कहा कि ग्राम पंचायत लावा से लगभग 50 से अधिक शारीरिक शिक्षक चयनित हुए हैं लावा गांव खिलाडिय़ों की भूमि है तथा लावा हॉकी का गढ़ माना जाता है आदि कहकर खिलाडियों को संबोधित किया तथा ग्राम पंचायत के द्वारा पत्रकारों को कोरोना की पहली व दूसरी लहर में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने पर माला पहनाकर व मोमेंटो चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान लावा सरपंच कमल कुमार जैन, जिला परिषद् सदस्य छोगालाल गुर्जर, डिग्गी थाना प्रभारी सत्यनारायण चौधरी, नायब तहसीलदार डिग्गी प्रह्लाद सिंह, प्रधानाचार्य गोपाल मीणा, पूर्व डीआर किशन लाल फगोडिया सहित अतिथि गण मौजूद रहे। अतिथि गणों का स्वागत सम्मान अर्जुन पंडित, त्रिलोकचंद खारोल, पूरणचंद लक्षकार, रमेश चंद खटीक, लालचंद खटीक, अंकित जांगिड़, नसरुद्दीन, राकेश साहू, शरफुद्दीन आदि ग्रामीणों की ओर से अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया।
हॉकी प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया। दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम रामकुमार वर्मा के द्वारा किया गया।
एसडीएम रामकुमार वर्मा ने मेजर ध्यानचंद क्लब व ग्राम पंचायत लावा को धन्यवाद ज्ञापित करके, खिलाडिय़ों की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा खिलाडियों को माता -पिता, गांव, समाज, जिले, भारत देश में नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
कोरोना काल में न्यूज़ के माध्यम से अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने पर पत्रकार हरिराम सैनी, फिरदोस आलम ,सलीम खान, शंकर खारोल का माला एवं मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया!
अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे