ब्लॉक कांगे्रस कमेटी की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव एवं उपचार में डटे चिकित्साधिकारियों एवं एम्बुलेंस कार्मिकों व सफाईकार्मिकों का मंगलवार को सम्मान कर हौंसला बढाया गया। खंड मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में ब्लॉक कांगे्रस कमेटी की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कांगे्रस के युवा नेता हंसराज गाता ने शिरकत की। समारोह को सम्बोधित करते हुए गाता ने कहा कि इस समूचे विश्व में कोरोना वायरस ने तबाही मचाई हुई है। जिसमें हमारा देश भी शामिल है लेकिन भारत में धरती पर भगवान माने जाने वाले चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों की कडी मेहनत एवं दिनरात सेवा का जज्बा लेकर कार्य करने के चलते भारत देश इन्ही भगवान की बदौलत सुरक्षित नजर आ रहा है। गाता ने कहा कि चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी अपने घर परिवार को भूलकर अस्पतालों में रहकर तथा घर-घर जाकर अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जांच कर सुरक्षा प्रदान कर रहे है। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष आशा-महावीर नामा ने कहा कि चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों की बदौलत ही हम स्वस्थ है। कोरोना संक्रमण काल में भी चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों में सेवा का जो जज्बा दिखाया है उनकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। इस कडी मेहनत एवं सेवा के जज्बे को हम सलाम करते है। खंड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के सभी चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी अपनी पूरी ताकत से लोगों की सेवा में जुटे हुए है। इन्हीं की बदौलत ही मालपुरा क्षेत्र में अभी तक एक भी कोरोना पॉजीटिव केस सामने नहीं आया है। चिकित्साधिकारी डॉ. अर्जुनदास ने कहा कि मालपुरा के सरकारी अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी अस्पताल एवं अस्पताल के बाहर भी ईमानदारी से अपनी सेवाएं प्रदान कर क्षेत्र की जनता को स्वस्थ रखने का प्रयास कर रहे है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव बैरवा, ब्लॉक प्रभारी एवं जिला कांगे्रस महासचिव सुरेश शर्मा, उपजिला प्रमुख एडवोकेट अवधेश शर्मा, किसान नेता एवं पूर्व डीआर छोगालाल गुर्जर, पूर्व उपप्रधान गोपाल गुर्जर, महावीर नामा, उमाशंकर ठागरिया, गोविन्द चौधरी सहित अन्य कांगे्रसजन मौजूद रहे। इस अवसर पर ब्लॉक कांगे्रस कमेटी की ओर से बीसीएमएचओं डॉ. संजीव चौधरी, अस्पताल प्रभारी डॉ. अर्जुनदास, डॉ. राजेन्द्र चन्देल, सहायक बीसीएमएचओं डॉ. नासिर, डॉ. महेन्द्र गुप्ता, डॉ. अमित सक्सैना, डॉ. विद्या मघनानी, डॉ. अनिल मीणा सहित खंड मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सभी कर्मचारियों, अस्पताल के समस्त नर्सिंग स्टाफ, 108 एम्बुलेंस के सभी कार्मिकों सहित 30 चिकित्सा कोरोना योद्धाओं का माल्यार्पण एवं साफा एवं शॉल ओढाकर सम्मान किया एवं हौंसला बढाया।