कडीला क्षेत्र के सैंकडों किसानों ने गुरूवार को मुख्यालय पर एसडीएम व सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता के सामने नहरों में पानी छोडे जाने से पहले पुलिस व विभागीय निगरानी के साथ-साथ जल वितरण समिति की बैठक में तय की गई शर्तो की पालना करवाए जाने की मांग पर प्रदर्शन किया। कडीला क्षेत्र से आए किसानों ने एसडीएम अजय कुमार आर्य को बताया कि पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र में स्वयं की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तय किया गया था कि नहरों में पानी छोडने के साथ ही मवेशियों के पेयजल के लिए तालाबों को अंतिम छोर से भरा जाएगा बावजूद इसके ढोला का खेडा के किसान इस मसौदे को मानने से इंकार कर रहे है तथा पहले अपने तालाब में पानी भरने की जिद पर आमादा है। कडीला से आए नरेन्द्र सिंह, रामसहाय चौधरी, भंवर सिंह रावणा, रामप्रसाद चौधरी, महावीर सिंह, बनवीर सिंह, दुर्गासिंह सहित अन्य किसानों ने तर्क दिया कि तय किए गए मसौदे में अंतिम छोर पर स्थित कडीला से तालाबों में पानी भरा जाना तय किया गया था ऐसे में बीच में पडने वाले अन्य गांवो द्वारा पहले खुद के गांव के तालाब में पानी डाले जाने की जिद बेमानी है। ग्रामीणों ने एसडीएम अजय कुमार आर्य को बताया कि इसी विवाद को लेकर गुरूवार को भैंरूसागर बांध चांदसेन की नहरे नहीं खोली गई है। एसडीएम आर्य ने सभी ग्रामीणों की बात को धैर्यपूर्वक सुनते हुए कहा कि सबकी मौजूदगी में किए गए निर्णयानुसार ही कार्य करवाया जाएगा तथा नहरे खोले जाने से पूर्व मसौदे के अनुसार नहरों में पानी छोडने के साथ-साथ निगरानी एवं पुलिस गश्त की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद किसानों ने सिंचाई विभाग के कार्यालय का रूख करते हुए सहायक अभियंता सीताराम शर्मा को मसौदे की पालना से अवगत करवाते हुए एसडीएम के साथ हुई वार्ता की जानकारी दी।