किसी भी मीडिया पोस्ट व वीडियो को बिना सत्यता की जांच किए वायरल नही करे: थानाधिकारी बिश्नोई

0
77
पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर थाना क्षेत्रों में कार्रवाई लगातार जारी
पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर थाना क्षेत्रों में कार्रवाई लगातार जारी

पुलिस ने गत दिनों सोशल मीडिया पर मालपुरा में घटना होना बताकर मारपीट का भ्रामक वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि गतदिनों सोशल मीडिया पर मालपुरा में मारपीट होने एक वीडियो वायरल किया गया, जिसमें एक युवक को चार पांच युवक धारधार हथियार से सड़क के बीच रोककर मारपीट करते दिखाया गया था। इस घटना को मालपुरा टोंक का बताया जाकर दो समुदाय के बीच विवाद बताया गया था। इस पर पुलिस ने अनुसधान किए जाने के बाद वायरल वीडियो मालपुरा क्षेत्र का नहीं होना पाया तथा यह वीडियो टविटर पर चेक करने पर एक यूजर सावानुर शहर हावेरी जिला कर्नाटक रमाकांत शुक्ला समाज सेवक द्वारा वायरल करना पाया गया। इस पर पुलिस ने दो समुदायों में आपसी वैमनस्यता घृणा पैदा कराने, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए 22 अगस्त 2021 को वायरल किया गया। इस पर पुलिस ने भादस की धारा 153 ए, 295 और 295 ए में दर्ज किया जाकर अनुंसधान शुरू किया। साथ ही थाना प्रभारी ने चेतावनी दी कि सोशल मिडिया पर वायरल किसी भी मीडिया पोस्ट, वीडियो को बिना सत्यता की जांच किए वायरल नहीं करें। अन्यथा ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here