संभागीय आयुक्त वीना प्रधान शुक्रवार को मालपुरा उपखंड के दौरे पर रही। इस दोरान उन्होंने मालपुरा सामुदायिक अस्पताल का निरीक्षण किया व वेक्सीनेशन की तैयारियों को देखा। इसके बाद संभागीय आयुक्त वीना प्रधान मालपुरा मुख्यालय से ग्राम पंचायत लावा पहुंची जहां उन्होंने विकास श्रेणी में शामिल पंचायत के चांद तालाब का जायजा लिया। लावा सरपंच कमल जैन ने ग्राम पंचायत द्वारा चांद तालाब को सुंदर व आकर्षित बनाने सहित पर्यटन के रूप में विकसित करने की योजना बताई। संभागीय आयुक्त ने पीएम आवास योजना में बने घरों का अवलोकन किया। इस दोरान लावा में पीटीआई भर्ती के लिए बेरोजगार छात्रों ने संभागीय आयुक्त को पीटीआई वैकेंसी निकालने के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा इस अवसर पर मालपुरा विकास अधिकारी सतपाल सहित पीपलू एसडीएम व नायब तहसीलदार मालपुरा हंसराज, सहित गांववासी उपस्थित थे।