जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आगाज

0
41
राजकीय उमा विद्यालय में आयोजित खेल प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह की झलकिया
राजकीय उमा विद्यालय में आयोजित खेल प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह की झलकिया

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 65 वी माध्यमिक स्तर व उच्च माध्यमिक स्तर विद्यालयी हॉकी क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ  प्रतियोगिता के संयोजक प्रधानाचार्य गिरधर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि निर्णायक गणेश माहेश्वरी, प्रधानाचार्य राजपुरा डॉ जसवंत ने किया। इस अवसर पर अपना उदबोधन देते हुए प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले साथ ही कोरोना गाइड लाइन की भी सख्ती से पालना करे, मॉस्क का उपयोग अवश्य करे। इंचार्ज वरिष्ठ व्याख्याता दीपक गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में डॉ राजकुमार वर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता जगदीश गुर्जर ने किया। शारीरिक शिक्षक भंवर नरेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 19 वर्ष  में 6 टीम छात्रों की व 4  छात्राओं की एवं 17 वर्ष में 14 टीम छात्रों की एवं 3 टीम छात्राओं की ने भाग लिया। वही प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर मनोबल बढ़ाया उन्होंने बताया छात्र टीमों में तीन मैच हुए हैं, जिसमें से एक मैच में कचोलिया ने झिराना को 3-0 से मात देकर पहला मैच जीता है।

लावा में क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज हॉलिस्टिक टीम रही विजेता

लावा में क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज हॉलिस्टिक टीम रही विजेता
लावा में क्रिकेट
प्रतियोगिता मे  हॉलिस्टिक टीम रही विजेता

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लावा में आज गुरुवार को 65 वी जिला स्तरीय 17 वर्ष छात्र क्रिकेट प्रतियोगिता में होलिस्टिक टीम मालपुरा ने सरस्वती विद्या मंदिर लावा को 70 रन से हरा कर अपनी विजेता का झंडा फहराया । हॉलिस्टिक परिवार ने खुशी मनाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here