जिला निवार्चन अधिकारी कलेक्टर केके शर्मा रविवार को मालपुरा के एकदिवसीय दौरे पर रहे। जिला कलक्टर के के शर्मा का मालपुरा पहुंचने पर पंचायत समिति में विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव एवं तहसीलदार अनिल कुमार चौधरी ने शर्मा का स्वागत किया। जिला कलेक्टर केके शर्मा ने आगामी दिनों में आयोजित होने वाले पंचायत राज चुनावों को लेकर मतदान दल के अधिकारियों कर्मचारियों को पंचायत समिति सभागार में संबोधित किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि चुनाव एक राष्ट्रीयय कार्यक्रम होता है जिसमें सभी अधिकारी कर्मचारियों की मुस्तैदी से की गई ड्यूटी से ही चुनाव संपन्न हो पाते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत समिति सभागार में मतदान से जुड़े सभी कार्मिकों को कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव को संपन्न करवाएं। इस अवसर पर उन्होंने सभी कार्मिकों से मुस्तैदी से अपने दायित्व निर्वहन किए जाने का आह्वान किया।