जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)टोंक उपेन्द्र कुमार रैना ने आज बोर्ड परीक्षा केंद्र राज उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में बोर्ड परीक्षाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा केंद्र का गहन निरीक्षण किया जिसमें सोशल डिस्टेंसिग के अनुसार बैठक व्यवस्था, सैनिटाइजर की व्यवस्था और प्रत्येक परीक्षार्थी की थर्मल स्कैनिंग के बारे में जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी रैना ने सभी व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और विद्यालय प्रशासन की तारीफ कर स्टाफ का मनोबल बढ़ाया साथ ही कुछ उपयोगी सुझाव भी दिए, प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने बताया की इस केंद्र पर 646 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जो कि ब्लॉक में सबसे बड़ी संख्या है। विद्यालय के लगभग 25 कमरे 10 बरामदे और ऑडिटोरियम हाल को भी नवीन व्यवस्थाओ के अनुरूप बैठक व्यवस्था में शामिल किया गया है। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है परीक्षार्थियों और कार्मिको को मास्क व सैनिटाइजर के बारे में विशेष निर्देश दे दिए गए, रैना के साथ सोनवा प्रिंसिपल धर्मराज गुर्जर भी मौजूद रहे।