जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार की अध्यक्षता में पंचायत समिति के राजीव गांधी सभागार में अधिकारियों-कर्मचारियों, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायकों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें नरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित सरकारी योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा की गई। सांसद, विधायक विकास योजना की समीक्षा की गई। बैठक में सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत अधूरे पडे कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण करवाने पर जोर दिया गया तथा ऐसे कार्यो में आ रही समस्याओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर पंचायत समिति विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव, अधिशाषी अभियंता मुरारी लाल मीणा, सहायक अभियंता सत्यनारायण मीणा, दामोदर लाल, सहायक अभियंता औमप्रकाश गुप्ता, जयनारायण जाट, पीईओं सत्यनारायण स्वर्णकार सहित अन्य मौजूद रहे।