जिला कलक्टर ने डिग्गी पहुंचकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

0
33

53वीं लक्खी पदयात्रा मेले की सभी तैयारियों को अन्तिम रूप देने के लिए बुधवार को जिला कलक्टर आर सी ढेनवाल ने डिग्गी में पदयात्रियो की सुविधाओं को ध्यान में रखते डिग्गी पहुंच कर पदयात्रा मेले की तैयारियों का जायजा लिया। कलक्टर ढेनवाल ने अधीनस्थ अधिकारियों को श्रृद्धालुओं के आसानी से कल्याण धणी के दर्शन करवानेे के उद्धेश्य से कोढ़ी केन्द्र से लेकर मन्दिर तक की जाने वाली बेरिकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्थाओं व मुख्य बाजारो में श्रृद्धालुओं के आने व जाने के रास्तो का व पुराने बस स्टैण्ड पर बनाए जाने वाले नियन्त्रण कक्ष, वाहन पार्किंग व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलक्टर ढेनवाल ने बताया कि मेले के दौरान कंट्रोल रूम, मंदिर परिसर व मार्ग में एलसीडी लगाने के साथ-साथ मंदिर में सीसी टीवी केमरो पर आपराधिक किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जाएगी। पुलिस के 500 से अधिक जवान मेले के दौरान पदयात्रियो के सुरक्षा के लिए 24 घंटे तैनात रहेंगे। अधिकारियो ने नुक्कड व एमिनेन्ट कॉलेज के पास लगने वाले नि:शुल्क भंडारो व नुक्कड चौराहे पर ग्राम पंचायत धौली द्वारा लगाए जाने वाले पार्किंग व्यवस्थाओ का भी जायजा लिया। कलक्टर ढेनवाल ने कहा कि मेले के दौरान पदयात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा की पूर्ण जिम्मेदारी को पूरी सतर्कता के साथ पूर्ण करना है। कलक्टर ढेनवाल ने विजय सागर तालाब तथा मंदिर पहुंचकर पदयात्रियों के प्रवेश व निकास की व्यवस्था की जांच की। अधिकारियों की बैठक लेकर अधिकारियों से सम्पूर्ण मेले में पैनी नजर रखने तथा सूचनाओं का तत्काल भौतिक सत्यापन करने तथा समस्त सूचनाओं को कण्ट्रोल रूम से साझा करने पर जोर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here