टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल आज मालपुरा उपखंड के लावा क्षेत्र के दौरे पर रही। जहां लावा के डिग्गी रोड पर स्थित नर्सरी का अवलोकन किया और मनरेगा के तहत करवाए जाने वाले कार्य की रूपरेखा तैयार करने के लिए मौका मुआयना किया। इस दौरान डिग्गी नायब तहसीलदार प्रहलाद सिंह, ब्लॉक विकास अधिकारी सतपाल कुमावत सहित नरेगा जेईएन व एईएन, पटवारी दिनेश सैनी और ग्राम विकास अधिकारी भेरूलाल सहित वार्ड पंच मौके पर मौजूद रहे