ग्राम लावा में शनिवार को जल शक्ति अभियान का शुभारंभ जिला कलेक्टर आर सी ढेनवाल व उपखंड स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। जिला कलेक्टर देने वालों ने वर्षा से प्राप्त जल का संचय कर अधिकाधिक उपयोग में लेने व जल संचय से क्षेत्र में वाटर लेवल ऊंचा करवाए जाने में सहयोग के लिए ग्रामीणों से आह्वान किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर के साथ उपखंड अधिकारी अजय कुमार आर्य, विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव सहित पंचायत समिति स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।