पदस्थापन के बाद पहली बार जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल शुक्रवार को मालपुरा दौरे पर रही जहां उन्होंने पहले अविकानगर अतिथिगृह में ब्लॉकस्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए वहीं इसके पश्चात दो छात्रावासों का निरीक्षण करने के साथ-साथ मुख्य बाजार में पैदल घूम कर स्थिति का अवलोकन किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक औमप्रकाश भी मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने व्यापारियों सहित आमजन से कोरोना गाइड लाइन की पालना किए जाने एवं शाति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग किए जाने की अपील की है। बिना किसी पूर्व सूचना के नवनियुक्त जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने आज पहली बार अचानक मालपुरा पहुंचकर सबको हैरत में डाल दिया तथा अविकानगर में कोविड 19 के मैनेजमेंट को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों से लॉकडाउन व कफ्र्यू की स्थितियों व आमजन को आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सहित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा, एएसपी राकेश कुमार बैरवा, पंचायत समिति विकास अधिकारी सतपाल, बीसीएमएचओं डॉ. संजीव चौधरी, मालपुरा थानाधिकारी गोपाल सिंह नाथावत सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अविकानगर में अधिकारियों की बैठक लेकर रवाना हुई जिला कलक्टर ने रेलवे स्टेशन स्थित बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। छात्रावासों का निरीक्षण करते हुए छात्रावास अधीक्षकों को कोरोना एडवाइजरी की सख्ती से पालना करवाने व छात्रावास में कोरोना एडवाइजरी के तहत सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास में पर्याप्त व्यवस्थाओं केबारे में जानकारी जुटाई।
जिला कलक्टर ने पैदल भ्रमण कर किया निरीक्षण-मालपुरा शहर के दौरे पर रही जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल व एसपी ओमप्रकाश ने मालपुरा उपखंड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा सहित पुलिस अधिकारियों के साथ मालपुरा शहर के मुख्य बाजार में पैदल भ्रमण कर जांची व्यवस्थाएं व लोगों से कोविड एडवाइजरी की पालना करने का आग्रह किया।