लॉयनेस क्लब मालपुरा की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पारली में जरूरतमंद व निर्धन विद्यार्थियों को शाला गणवेश का वितरण किया गया। शाला की अध्यापिका अरूणा पाराशर ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पारली में 30 निर्धन व मेधावी छात्र-छात्राओं को शाला गणवेश वितरित की गई। जिसे पाकर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी छा गई। पाराशर ने बताया की इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष कृष्णा विजय, मालपुरा नगरपालिका अध्यक्ष आशा-महावीर नामा, कुसुम जैन, रत्नराज कंवर, गीता वालियां, सीमा शर्मा व अन्य मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रामधन जाट ने मय स्टाफ क्लब सदस्यों का स्वागत सम्मान करते हुए आभार जताया।