(मालपुरा) सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल के सामने मंगलवार को प्रात: 10 बजे से सांय 4 बजे नि:शुल्क काढा वितरित किया गया जिसमें हजारों शहरवासियों ने मौके पर पहुंचकर काढा पिया। प्राकृतिक जूस सेंटर संचालक रामबाबू ने बताया कि विभिन्न औषधियों एवं दवाओं के मिश्रण से तैयार किया गया यह काढा शरीर में प्रतिरोधात्मक क्षमता उत्पन्न करता है जिससे सामान्यतया होने वाली जुकाम, खांसी, नजला, डैंगू सहित अन्य बीमारियों से बचाव की क्षमता उत्पन्न होती है। रामबाबू ने बताया कि मंगलवार को राधे-राधे जूस सेंटर पर सुबह से शाम तक काढा नि:शुल्क वितरित किया गया जिसमें स्कूली विद्यार्थियों सहित शहरवासियों ने इसका लाभ उठाया।