महिलाओं को किचन गार्डन के लिए बीज वितरण किया

0
22
Distributed seeds to women for kitchen garden
Distributed seeds to women for kitchen garden

सीकोईडीकोन एवं ग्राम विकास समिति सरदारपुरा मे किचन गार्डन के लिए महिलाओं को बीज वितरण किया गया जिसमें ग्राम विकास समिति अध्यक्ष कैलाश गुर्जर एवं संस्था की तरफ से सोनू मौजूद रही।

 

दूषित जल से लीवर को होने वाले नुकसान पर आमजन को किया जाएगा जागरूक

ब्लॉक में 1 से 28 जुलाई तक हेल्थी लीवर केम्पेन चलाया जावेगा जिसमें वाइरल हेपेटाइटिस को लेकर आमजन को जागरुक किया जाएगा। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी मालपुरा डॉ.संजीव चौधरी ने बताया कि खण्ड मालपुरा में राज्य सरकार के निर्देशानुसार हेल्थी लीवर कैम्पेन संचालित किया जाएगा। जिसके तहत खण्ड प्रशासन, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग पंचायतीराज विभाग एवं अन्य विभाग के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव चौधरी ने बताया कि खण्ड में हेल्थी लीवर केम्पेन की कार्ययोजना तैयार की गई है। सभी गतिविधियों को अभियान के रूप में गांव ढाणी तक संचालित किया जाएगा। आमजन को वाइरल हेपेटाइटिस के बारे मे जागरुक किया जाएगा। वायरल हेपेटाइइटिस मुख्यत: दुषित जल, भोजन एवं संक्रमित ब्लड के कारण होता है। ये लीवर को प्रभावित करता है। जिससे मरीज की मृत्यु तक हो सकती है। जलदाय विभाग एवं पंचायतीराज विभाग के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न पेजजल स्त्रोतो की साफ-सफाई एवं क्लोरिनेशन का कार्य किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से हेल्थी लीवर के लिए आवश्यक पोषक आहार के लिए सभी गर्भवती महिलाओं, बच्चो, किशोर-किशोरियों एवं धात्री महिलाओं को जानकारी दी जाएगी। खण्ड स्तर पर दिनांक 11 जुलाई को हेल्थी लीवर जागरुकता रेली का आयोजन किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here