सदरपुरा स्कूल में बांटी जर्सियां, एएसपी ने विद्यालय को गोद लेने की घोषणा की

0
31

भारत विकास परिषद परिवार की ओर से राजकीय उप्रा विद्यालय सदरपुरा में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सौंकरिया द्वारा जर्सियां वितरण की गई। इस अवसर पर भारत विकास परिषद परिवार के संरक्षक राजकुमार जैन, अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा, रमेश दाधीच, ज्ञानचंद जैन, विपिन शर्मा, नितिल कुमावत, सुभाष सोनी, सुरेन्द्र सिंह, आर एल दीपक, डॉ. सीताराम चौधरी, रामजीलाल शर्मा एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौंकरिया ने विद्यार्थियों को लगन से पढाई करने का आह्वान किया। राजकुमार जैन ने सभी का स्वागत किया एवं विकास परिषद के संकल्प को दोहराया। प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र व्यास ने सभी का आभार जताया। विकास परिषद के प्रवक्ता रमेश दाधीच ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में एएसपी सौंकरिया ने विद्यालय को गोद लेने की घोषणा की तथा मोह में एक बार विद्यालय आने का वायदा किया तथा हरसंभव मदद उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया तथा भारत विकास परिषद के साथ विद्यालय का चंहुमुखी विकास किए जाने का भरोसा दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here