विकलांग सेवा समिति भंग कर विशेष योग्यजन सेवा समिति के साथ होगी समाजसेवा

0
23
Dissolving the Disabled Services Committee, social service will be done with the Special Eligible Public Service Committee
Dissolving the Disabled Services Committee, social service will be done with the Special Eligible Public Service Committee

बस स्टैण्ड स्थित बैरवा धर्मशाला मालपुरा पर रविवार को विशेष योग्यजन सेवा समिति मालपुरा टोंक राजस्थान की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विशेष योग्यजन से संबंधित समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की गई एवं पूर्व में संचालित की जा रही विकलांग सेवा समिति मालपुरा की कार्यकारिणी को बंद करने की घोषणा की गई। जानकारी दी गई कि पूर्व कार्यकारिणी के विशेष योग्यजन सेवा समिति में सम्मिलित होकर समाज सेवा के कार्य को प्रगति देने पर आम सहमति बनाई गई जिसमें सभी सदस्यों की उपस्थिति रही है। विशेष योग्यजन सेवा समिति की नवीन कार्यकारिणी का गठन 5 मई 2022 को किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here