माँ शाकभरी पूजन समिति की बैठक अखिल भारतीय खारोल खारवाल समाज धर्मशाला डिग्गी में लालाराम जी प्याणच लावा की अध्यक्षता मे हुई आयोजित की गई जिसमें समाजोत्थान पर चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष रामरतन पटवारी निवासी मालपुरा को मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी विस्तार पर चर्चा करते हुए पूर्व निर्धारित संयोजक पद को सर्वसमति से निरस्त कर निर्णय लिया कि भविष्य में इस पद पर किसी भी व्यक्ति की नियुक्ति नहीं की जाएगी। माँ शाकभरी समिति की आगामी मीटिंग स्थल पर चर्चा की गई एवं हर मीटिंग समाज के विभिन्न स्थानों पर रखने का निर्णय लिया गया जिससे संगठन मजबूत हो सके। पैदल यात्रा व्यवस्था में पूजन समिति की ओर से पानी, टेन्ट एवं बैठक व्यवस्था किए जाने, कार्यकारिणी का गठन कर पैदल यात्रा व्यवस्था एवं उगाई के लिए समितियों का गठन करने एवं प्रति परिवार 500 की राशि निर्धारित की गई। कोषाअध्यक्ष चिरंजीलाल संगवाल राहोली, सह कोषाध्यक्ष त्रिलोकचंद दत्त वाल लावा एवं रामजस कुंडिया मालपुरा, मीडिया प्रभारी हनुमान सिंह खारोल भीपुर एवं शंभू खारोल जोताया, संगठन मंत्री मोहन कापडीय़ावास ,कैलाश कुंडिया गुड्डा खुर्द वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कोटा सह सचिव गणपत ताजपुरा एवं छोटू रेवास्या प्रचार मंत्री सुरेश संगवाल राजसमंद वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिहारी लाल उजैन मध्य प्रदेश सह प्रचार मंत्री भगवान कोट जेवर, शंकर लाल सूरजपुरा मुय सलाहकार गोपी संगवाल मालपुरा सलाहकार मंडल कैलाश झाग, कान्हा टिकेल, लाला प्याणच लावा, राम नारायण धतुलिया, राम गोपाल दूदू, स्वरूप सोयला, छोटू जसमेरा, रामकिशन दिल्ली, जगदीश दतवाल दिल्ली उपाध्यक्ष भेरु बूंदी को सर्वसमति से नियुक्त किया गया। समिति का बैंक खाता खुलवाने पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया कि दूदू में खाता खुलवाया जाएगा। समाज बंधु को समाज की रिकॉर्ड नकले समाज मीटिंग में उपस्थित होकर मीटिंग में उपस्थित समाज बंधुओं की अनुमति लेकर ही प्रदान की जाएगी। पूर्व बकाया राशि, केस बुके देने के लिए अध्यक्ष महोदय रामरतन को नियुक्त किया गया, साथ ही रामनारायण जी को पूर्व कैश बुके उपलब्ध करवाने के लिये आदेशित किया गया। समाज के समस्त गणमान्य रहे मौजूद रहे एवं आए हुए सभी समाज बन्धुओ का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।