राजकीय उमा विद्यालय में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार संस्था प्रधान गिरधर सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य 9 मई को सम्पूर्ण प्रदेश में बालसभा का आयोजन हर्षोल्लास से किए जाने के सम्बन्ध में शिक्षकों को इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश देने के लिए रखा गया। साथ ही बालसभा कार्यक्रम से बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी जोडना मुख्य उद्देश्य रहेगा ताकि विद्यालय से अभिभावकों को सीधा जुडाव स्थापित हो सके । बैठक में विद्यालय के सभी कार्मिक उपस्थित रहे।