अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा, राकेश कुमार बैरवा अपने दायित्व निर्वहन के साथ-साथ अपने नवाचारों के लिए खासे लोकप्रिय है। सौम्यता, मृदुभाषी, मिलनसारिता व विशेष कार्यो से विशिष्ठ पहचान बना चुके एएसपी बैरवा से मिलकर कोई भी प्रभावित हुए बगैर नहीं रह पाता है। यही वजह है कि उनके कार्यालय में फरयादियों के साथ-साथ उनसे मिलने, मार्गदर्शन लेने तथा परामर्श लेने के लिए दिन भर लोगों की आवाजाही बनी रहती है। हर छोटी से छोटी घटनाओं पर पैनी नजर रखकर उसे भांप लेना व सजगता बरतते हुए उसके वाजिब निस्तारण की योजना को तत्काल अमलीजामा पहनाना उनकी खासियत बन चुकी है जिसके चलते उनका व्यक्तित्व पद के अनुुरूप अति विशिष्ठ हो गया है। बुधवार को कुछ ऐसा ही नजारा खेल मेदान पर देखने को मिला जहां प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ साथ शारीरिक सौष्ठवता व खेलों की तैयारी करने वाले युवाओं के साथ युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। बुधवार को सुबह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मालपुरा के मैदान में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं से संवाद किया। एएसपी बैरवा ने सभी युवाओं से सडक़ सुरक्षा, नशे से दूर रहने, सोशल मीडिया के उचित उपयोग, सर्व धर्म समभाव के बारे में जागरूक किया और शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि देश व समाज की दशा एवं दिशा बदलने में युवाओं की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण होती है। युवा जब भटक जाता है तो वह गलत रास्तों पर निकल जाता है जिससे वह अपराध के दलदल में धंस जाता है व स्वयं का व परिवार का जीवन अंधकारमय बना लेता है। लेकिन जब वहीं युवा सकारात्मकता के साथ सही दिशा में आगे बढता है तो नए आयाम स्थापित कर देता है तथा परिवार, समाज व देश का नाम रोशन करता है। एएसपी बैरवा ने खेल को कैरियर के लिए उपयोगी बताते हुए इसे जीवनभर आदत में शुमार किए जाने का सुझाव दिया। एएसपी बैरवा ने बताया कि वर्तमान माहौल में युवाओं से निरंतर संवाद बनाए रखने और मार्गदर्शन की आवश्यकता है।