उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें वैश्विक महामारी कोरोना में अनाथ हुए पात्र परिवारों के सदस्यों को योजनाओं से जोडने पर चर्चा की गई। कोरोना महामारी की प्रथम व द्वितीय लहर में मालपुरा उपखंड क्षेत्र में परिवारों के मुख्य कमाऊ सदस्यों की मृत्यु होने पर अनाथ हुए बच्चों व एकल नारी सम्मान पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं एवं दिव्यांगजन पेशन प्राप्त करने वाले दिव्यांगजनों को पालनहार योजना व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से लाभान्वित करने को लेकर सोमवार को पंचायत समिति में उपखंड अधिकारी डॉ.राकेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन। बैठक में पंचायत समिति विकास अधिकारी सतपाल, सीबीईओ रमाशंकर स्वामी, सीडीपीओ शबनम सिद्दीकी, सहा.प्रशानिक अधिकारी जयनारायण जाट व अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here