मुख्य सचिव को डिग्गी कल्याण का चित्र भेंट कर दिया न्यौता

0
100
Dignity welfare picture presented to chief secretary
Dignity welfare picture presented to chief secretary

राजस्थान पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति जयनारायण जाट निवासी मालपुरा व फोटोग्राफर गोपाल डांगी डिग्गी ने नवनियुक्त मुख्य सचिव निरंजन आर्य से सचिवालय पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर जाट एवं डांगी की ओर से मुख्य सचिव आर्य का स्वागत, सम्मान करते हुए माल्यापर्ण एवं साफा बंधवाया तथा आर्य को श्री कल्याण महाराज का चित्र भेंट किया तथा विश्वप्रसिद्ध कल्याण धणी के मंहदर पहुंचकर दर्शन करने का न्यौता दिया। आर्य ने भगवान कल्याण धणी को नमन करते हुए शीघ्र ही परिवार के साथ डिग्गी पहुंचकर दर्शन करने का भरोसा दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here