डिग्गी थाना पुलिस ने अवैध बजरी के खिलाफ की कार्रवाई, 2 डम्पर जब्त

0
177

अवैध परिवहन के खिलाफ डिग्गी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार की रात बजरी से भरे दो डम्पर जब्त किए। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। डिग्गी थाना ​अधिकारी हीरालाल ने बताया कि टोंक एसपी चुनाराम जाट के निर्देश पर अवैध बजरी के परिवहन पर नकेल कसने को लेकर डिग्गी-जयपुर मार्ग पर डेचवास के पास नाकाबंदी की गई। इस दौरान डिग्गी की ओर से आ रहे अवैध बजरी परिवहन करते दो डम्पर जब्त कर जगदीश निवासी सुलतानिया थाना फागी व हनुमान निवासी गणेशपुरा थाना डिग्गी को गिरफ्तार किया है और साथ ही दोनों डम्परों को डिग्गी पुलिस थानें में लाया गया है। थानाधिकारी हीरालाल ने बताया कि टोंक एसपी के निर्देश पर भविष्य में भी अवैध बजरी के परिवहन को गंभीरता से लेते हुए रोकथाम के प्रयास जारी रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here