डिग्गी थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने के मामले में एक ट्रैलर बिना नम्बरी व एक डम्पर को जब्त करने की कार्रवाई की है। सर्वोच्च न्यायालय से बजरी खनन व परिवहन पर रोक के बावजूद क्षेत्र में बजरी परिवहन आज भी जारी है। डिग्गी थानाधिकारी राजुराम पुलिस निरीक्षक ने मय जाप्ता ग्राम कडीला के पास से एक ट्रेलर बिना नम्बरी व एक डम्पर अवैध बजरी से भरे हुए को मौके पर जब्त किया गया पुलिस जीप को देखकर उक्त वाहन के चालको द्वारा अपने वाहनो को मौके पर ही छोडक़र भाग गए। उक्त घटना के सम्बंध में थाना हाजा पर अभियोग संख्या 75/2021, 76/2021 धारा 379 आई पी सी व 4/21 एम एम डी आर एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है। थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि क्षेत्र में अवैध बजरी खनन परिवहन पर गश्त व निगरानी जारी है