माघ पुर्णिमा पर आज विश्व प्रसिद्व धार्मिक नगरी डिग्गी में श्रद्धालुओं की भारी भीड उमडी। श्रद्धालुओं ने श्रीजी महाराज की श्रृंगारयुक्त झांकी का दर्शन कर अपने आप को धन्य समझा। आस पास के क्षेत्र सहित सम्पूर्ण प्रदेश से श्री कल्याण जी के भक्त दर्शनो के लिए कतारो में लगे रहे। श्रीजी के दर्शनो के लिए मंगला आरती से ही श्रद्वालुओं के डिग्गी पंहुचने का क्रम लगातार जारी है। श्रद्वालुओं के भारी संख्या में उमडने से डिग्गी में कल्याण धणी के जयकारे गूंज रहे है। तेज सर्द हवाओं व कोहरा होने के बावजूद श्रीजी के दर्शन पाकर भक्त भावमय हो गए। डिग्गी थानाधिकारी हीरा लाल ने भी मंदिर पहुंच यात्रियों की सुरक्षा व कानून व्यवस्था का जायजा लिया।