श्रद्धालुओं ने किए श्रीजी के दर्शन, उमड़ा आस्था का सैलाब

0
52
विगत एक सप्ताह से बंद थे कल्याणजी के दर्शन, कई श्रद्धालुओं को बैरंग लौटना पड़ा था
विगत एक सप्ताह से बंद थे कल्याणजी के दर्शन, कई श्रद्धालुओं को बैरंग लौटना पड़ा था

उपखण्ड अधिकारी व श्री कल्याणजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रामकुमार वर्मा की ओर से जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल डिग्गी स्थित श्री कल्याणजी मंदिर के गत आठ दिन से बंद पड़े दरवाजों को खोले जाने के आदेश देने के बाद सोमवार को श्री कल्याणजी मंदिर के द्वार खुले जिससे श्रावण माह की एकादशी व रक्षाबंधन के त्यौहार की पूर्णिमा पर दर्शन की मन्नतें लेकर बैठे श्रद्धालुओं ने श्रीजी के दर्शन किए।

श्रावण माह में एकादशी व पूर्णिमा पर श्री कल्याणजी मंदिर में लगने वाली श्रद्धालुओं की भीड़, श्रावण माह में आने वाले पदयात्रियों की भीड़ तथा कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार गत दिनों कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश जैन ने आदेश जारी कर 15 अगस्त से 22 अगस्त तक श्री कल्याणजी मंदिर के दरवाजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद कर दिए थे।

आदेशों के चलते मंदिर के मुख्य द्वार को बंद कर पुलिसकर्मियों की तैनातगी की गई थी। जिसके चलते श्रावण माह की एकादशी तथा रक्षाबंधन पर पूर्णिमा के अवसर पर श्रीजी के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को बिना दर्शनों के ही बैरंग लौटना पड़ा था।

श्रीजी महाराज के दर्शनों की उत्कंठा के साथ अपनी मन्नतें मांगने पहुंचे श्रद्धालुओं को बैरंग वापस लौटना पड़ा। सोमवार को श्रीजी मंदिर के दरवाजे खुलने के साथ ही मंदिर के बाहर दर्शनों के लिए दिनभर श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। मंदिर व्यवस्था में लगे निजी सुरक्षाकर्मियों ने कोरोना एडवायजरी की पालना कर श्रद्धालुओं को श्रीजी के दर्शन करवाए तथा व्यवस्थाओं को संभालने में जुटे रहे।

अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here