श्री जैन श्वेताम्बर खतरगच्छ संघ जयपुर के तत्वाधान में श्री जिन कुशल सूरीश्वर जी की प्रत्यक्ष दर्शन स्थली दादाबाड़ी मालपुरा में आत्मदीप आशीवृष्टिदार्ता आ.भ.प.पू.श्री जिन पीयूष सागर सूरीश्वर जी म.सा. के प्रशिष्य रत्न अध्यात्म योगी प.पू. श्री महेन्द्र सागर जी म.सा., युवा मनीषी प.पू.श्री मनीष सागर जी म सा आदि ठाणा घृत्पुरक समता साधिका प्रवर्तिनी महोदया प.पू.श्री विचक्षण श्रीजी म.सा.की विदुषी शिष्या प. पू. मरूधर ज्योति साध्वी श्री मणिप्रभा श्रीजी म.सा.आदि ठाणा की असीम कृपा से होने वाली पांच जैन दीक्षा को लेकर बुधवार को मालपुरा के व्यास सर्किल से वर्षीदान वरघोड़ा निकाला गया। जिसमें 29 वर्षीय गीतेश लालवानी रायपुर, 17 वर्षीय मयंक लोढा राजनांदगांव, 17 वर्षीय मानस गोलेछा कोंडागांव, 14 वर्षीय संयम कोटडिया मुंगेली तथा 36 वर्षीय रानी खजांची बालाघाट दीक्षार्थी शाही बग्घी में बैठे। दीक्षार्थियों के आगे-आगे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ क्षेत्र के वातावरण को धर्ममय बना दिया तथा शहर को दीक्षार्थियों के जयकारों से गुंजायमान कर दिया। मालपुरा के इतिहास में एक साथ दादाबाड़ी में 2 दिसम्बर को होने वाली जैन दीक्षा को लेकर गत एक पखवाड़े से दादाबाड़ी में तैयारियां चल रही है।
दो दिन पूर्व दादाबाड़ी से शोभायात्रा निकाली गई जो कस्बे में ऋषभदेव मंदिर व जतिजी मंदिर होते हुए दादाबाड़ी पहुंची। बुधवार को सभी दीक्षार्थियों का वर्षीदान वरघोड़ा व्यास सर्किल से रवाना हुआ। जो सुभाष सर्किल, बस स्टैण्ड होते हुए दादाबाड़ी पहुंचा। रास्ते में अग्रवाल समाज अध्यक्ष चम्पालाल जैन के नेतृत्व में अग्रवाल समाज के विमल कुमार जैन कठमाणा, अग्रवाल समाज के मंत्री विमल डेठाणी, महावीर बघेरा सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के महिला पुरुषों ने पुष्पवर्षा कर दीक्षार्थियों का स्वागत करते हुए उनकी छोल भरी। सुभाष सर्किल पर रेखा देवी मेमोरियल संस्थान के एडवोकेट रवि कुमार जैन, डॉ. आस्था जैन, डॉ. अंकित जैन, डॉ. उज्ज्वल ने दीक्षार्थी की छोल भरी। जगह-जगह तोरण द्वार बनाकर वरघोड़ा का स्वागत किया गया। नगरपालिका की पालिकाध्यक्ष सोनिया मनिष सोनी के नेतृत्व में भी बड़ी संख्या में पालिका के पार्षदों व पालिकाध्यक्ष के परिवारजनों की ओर से जैन दीक्षा लेने वाले सभी दीक्षार्थियों का स्वागत करते हुए छोल भरी। श्री जैन श्वेताम्बर खतरगच्छ संघ जयपुर के अध्यक्ष प्रकाश चंद लोढ़ा ने बताया कि दादाबाड़ी में 2 दिसम्बर गुरुवार को सुबह साढ़े 8 बजे से दीक्षाविधि की सभी क्रियाएं होगी। वरघोड़ा में जयपुर, अहमदाबाद, गुजरात, रायपुर, छतीसगढ़, जोधपुर, अलवर सहित कई स्थानों से श्रद्धालुओं ने भाग लिया।