पथराव की घटना को लेकर मालपुरा पहुंचे देवनारायण बोर्ड चेयरमैन जोगिंदर सिंह अवाना

0
2
Devnarayan Board Chairman Joginder Singh Awana reached Malpura regarding the incident of stone pelting
Devnarayan Board Chairman Joginder Singh Awana reached Malpura regarding the incident of stone pelting

देवनारायण बोर्ड के चेयरमैन एवं नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना शुक्रवार को मालपुरा पहुंचे। जहां उन्होंने पुरानी तहसील इलाके के गुर्जर मौहल्ले में घटित घटना में पीडीत परिवारों के घरों में जाकर हालात का जायजा लिया और घायल पीडितों से कुशलक्षेम पूंछकर उनसे घटना के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। अवाना ने घटना की कडे शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि जाति, धर्म से पहले हम सब एक साथ रहने वाले लोग परिवार की तरह है। उन्होंने कहा कि अपराधी की कोई जाति, धर्म नहीं होता है। जिस तरह से घरों में घुसकर महिलाओं से अभद्रता व मारपीट की घटनाएं हुई है वो सभ्य समाज को कलंकित करने जैसा कृत्य है। अवाना ने मुख्यमंत्री से मिलकर घटना की जानकारी देने तथा पीडीत परिवारों के लिए आर्थिक मुआवजा दिलाए जाने सहित पीडीतों के लिए न्याय की मांग किए जाने का भरोसा दिलाया। आवाना ने कहा कि आपसी प्रेम व सौहार्द्र कायम रहना चाहिए। इस दौरान लोगों ने इलाके में पुलिस चौकी और सीसी टीवी कैमरे लगवाए जाने की मांग करते हुए उनका जीवन सुरक्षित बनाए जाने की गुहार लगाई, जिस पर विधायक अवाना ने कहा कि वे जयपुर पहुंचकर जल्द ही इस बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे और इलाके में पुलिस चौकी एवं सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने के साथ ही घटना के दोषियों के खिलाफ कडी करवाई सुनिश्चित किए जाने की मांग रखेंगे। इसके अलावा घायल पीडितों एवं उनके घरों में हुए नुकसान के लिए उन्हें उचित मुआवजा दिलाए जाने की भी व्यवस्था कराए जाने की बात रखेंगे। इस दौरान देवनारायण बोर्ड चैयरमैन जोगिंदर सिंह अवाना के साथ जिला प्रतिनिधि बच्छराज गुर्जर, मणिशंकर शर्मा, घनश्याम शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गालव, रिद्धकरण गुर्जर, रूपनारायण गुर्जर सहित गुर्जर समाज के कई लोग भी मौजूद रहे। इससे पूर्व टोल प्लाजा पर नीरज गुप्ता, युवा नेता दिनेश बडगुर्जर, लोकेश, डब्बू सहित अन्य युवाओं ने देवनारायण बोर्ड के चेयरमैन एवं नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना का गर्मजोशी से स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here