विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव ने आज आवडा मे प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया एवं ग्राम पंचायत भवन में सरपंच सहित कार्मिकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बैठक ली। इसके बाद डोरिया में प्रधानमंत्री आवास की मिली शिकायत पर मोके पर पहुँच कर मौका निरीक्षण किया। विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव ने आज आवडा,डोरिया,पचेवर का दौरा किया। सहायक प्रशासनिक अधिकारी जयनारायण जाट ने बताया कि विकास अधिकारी ने दिनांक 8 अक्टूबर को पचेवर में आयोजित होने वाले दिव्यांग शिविर में ग्राम पंचायत के चिन्हित दिव्यांगों को लाभान्वित कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान पचेवर में बिना मास्क वालोँ के चालान काटे गए। सत्यनारायण लड्डा सहायक विकास अधिकारी ,कनिष्ठ तकनीकी सहायक राधेश्याम धाकड़, शिवराज पंवार मौजूद रहे।