पुलिस अधीक्षक औमप्रकाश के निर्देशानुसार अवैध बजरी खनन एवं परिवहन की धरपकड को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत मालपुरा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बीती रात पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड ने अवैध बजरी का परिवहन करते एक डपर को जब्त किया है। पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड ने बताया कि रात के समय अजमेर रोड कॉलेज के पास एक डपर का पीछा किए जाने पर डपर चालक बीच राह में डपर छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। उपाधीक्षक राठौड ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी तथा मौके पर पंहुचे पुलिस जाप्ते के साथ डपर को जब्त कर थाने में भिजवाया तथा आगामी कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचित किया।