लगातार पड़ रही सर्दी से बचाव के लिए मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक मालपुरा की उपस्थिति में पुलिस ने निर्धन लोगों को कंबलों का वितरण किया। पुलिस द्वारा अनुकरणीय पहल करते हुए इस कड़ाके की सर्दी से गरीब व जरूरतमंदों को राहत दिलाने के लिए दिखाई जा रही सह्रदयता का लोगों ने भी स्वागत किया। ठंड़ से बचाव व सर्दी से राहत दिलाने के लिए पुलिस विभाग ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए निर्धन व गरीब लोगों को कंबलों का वितरण किया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड ने बताया कि पुलिस महानिदेशक द्वारा समाज में सामाजिक सक्रियता निभाने के लिए चालए जा रहे सकारात्मक प्रयास को सार्थक बनाने के लिए निर्धन व जरूरतमंद लोगों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए कंबलों का वितरण किया जा रहा है तथा सभी थाना क्षेत्रों में इस पुनीत कार्यक्रम के माध्यम से निर्धन व जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र एवं कम्बलों का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर थानाधिकारी मुकेश यादव सहित पुलिस जवान उपस्थित रहे। कस्बे सहित क्षैत्र के कई गांव-ढ़ाणी से गरीब व जरूरतमंद लोगों को ससम्मान थाना मुख्यालय पर लाकर कंबल भेंट किए गए। इससे इन जररूरतमंद लोगो को सर्दी से निजात मिलने के साथ ही शीतलहर से भी बचाव में मदद मिलेगी।