पंचायत समिति मालपुरा उपप्रधान मूलशंकर शर्मा ने रविवार को अपने आवास पर राज्य सरकार की ओर से मालपुरा नगरपालिका में मनोनीत किए गए पार्षदों का सम्मान किया।
उपप्रधान शर्मा ने मनोनीत पार्षद मरगूब अहमद, एडवोकेट प्रेमप्रकाश सैनी, रवि माहेश्वरी का माल्यापर्ण कर साफा बंधवाया तथा मुंह मीठा करवाकर शुभकामनाएं दी।
उपप्रधान शर्मा ने सभी मनोनीत पार्षदों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर वरिष्ठ कांगे्रसजन कैलाश सोनी, एडवोकेट कन्हैया लाल सैनी, पूर्व पार्षद धनरूप शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। माहेश्वरी समाज ने मनोनीत पार्षद रवि का सम्मान किया।
राज्य सरकार की ओर से नगरपालिका मालपुरा में रवि माहेश्वरी को पार्षद मनोनीत करने पर रवि माहेश्वरी का मनोनीत पार्षद नियुक्त होने पर माहेश्वरी समाज द्वारा किया गया सम्मान।
इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष सुनील परतानी, मंत्री बबलू माहेश्वरी, अरुण काबरा, अमित झंवर, गोविंद बिड़ला, राजेन्द्र लखोटिया, नवल काबरा, जगदीश मांगधना, ओमप्रकाश उपस्थित रहे। इस अवसर पर पार्षद रवि माहेश्वरी ने कहा कि में समाज हित के लिये हमेशा तैयार रहूंगा। सहवृत पार्षदों के स्वागत सत्कार की बेला में मनोनीत पार्षद कन्हैया लाल सैनी ने भी पार्षद मनोनीत होने पर समाज के बडे बुजुर्गो से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा समाजहित के लिए सदैव तैयार रहने का वायदा दोहराया।