गणतंत्र दिवस को भव्यता से मनाने को लेकर उपखंड कार्यालय में बुधवार को उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें ब्लॉकस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विभागों की जिम्मेदारी को लेकर चर्चा की गई। बैठक में पूर्व की भांति विभागवार जिम्मेदारियों का वितरण किया गया तथा सभी विभागाधिकारियों को अपने-अपने कार्मिकों के साथ मुख्य समारोहस्थल पर मौजूद रहने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही मुख्यालय पर स्थित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं संस्था प्रधानों को मय स्टाफ समारोहस्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। उपखंड अधिकारी डॉ. मीणा ने कहा कि राष्ट्रीय पर्वो को भव्यता से मनाना प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है तथा समारोह पूर्ण भव्यता एवं धूमधाम से मनाया जाना चाहिए। बैठक के दौरान समारोहस्थल पर आमंत्रण पत्र छपवाई एवं वितरण, साफ-सफाई, बैठक व्यवस्था, मंच, माइक, पारितोषिक, फोटोग्राफी, विडियोंग्राफी, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, मिठाई वितरण सहित अन्य पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सीबीईओ रमाशंकर स्वामी, बीडीओं राजेश्वरी यादव, पीईओ सत्यनारायण सोनी,प्रधानाचार्य गिरधर सिंह,सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेे।