देश में बढ़ती मंहगाई के विरूद्ध तथा पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के दामों में कमी करने की मांग को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च निकालकर केन्द्र सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन किया गया।
उन्होंने उपस्थित सभी कांग्रेसजनों को स्वागत करते हुए कहा कि आज प्रदेश की जनता यह जानना चाहती है कि प्रदेश में सत्ता में होने के बावजूद कांग्रेस पार्टी क्यों संघर्ष कर रही है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आमजनता के हितों की रक्षा हेतु तथा जनसरोकार के मुद्दे को लेकर किसी भी परिस्थिति में लोगों के लिये संघर्ष करने से पीछे नहीं हटती है।
आज केन्द्र में जो सरकार शासन कर रही है उसके द्वारा मंहगाई कम करने, बेरोजगारी समाप्त करने, आतंकवाद समाप्त करने, कालाधन वापस लाने, नकली मुद्रा समाप्त करने का वादा कर सत्ता प्राप्त की गई, ये लोग कांग्रेस से 70 साल के शासन का हिसाब मांगते थे, किन्तु अपने शासन के 5 साल की समाप्ति पर जनता को अपने काम-काज का हिसाब देने से पीछे हट गये तथा जनता से किये गये समस्त वायदों को जुमला करार दे दिया।
उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस द्वारा चलाया जा रहा 11 दिवसीय अभियान समाप्त हुआ है, किन्तु बढ़ती मंहगाई को लेकर केन्द्र सरकार के विरूद्ध आन्दोलन की यह शुरूआत है। कांग्रेस कार्यकर्ता केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के विरूद्ध गॉंव-गॉंव, ढाणी-ढाणी, शहर, नगर जायेंगे ।
उन्होंने कहा कि मोदी जी मन की बात करना छोडक़र मंहगाई कम करने, युवाओं को दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने की मांग पूरी करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार लोक कल्याणकारी फैसले लेने की एक मिसाल है, आज ही मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को राहत प्रदान करते हुए एक हजार रूपये प्रतिमाह प्रदान कर बिजली के बिलों में राहत प्रदान करने की योजना प्रारम्भ की गई है।
यह भी देखे :- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मालपुरा ने किया विरोध प्रदर्शन
इसी तरह के लोक कल्याणकारी फैसलों से राजस्थान की जनता को कांग्रेस सरकार द्वारा हर परिस्थिति में राहत प्रदान करने तथा प्रदेश का विकास करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में मंहगाई कम करने हेतु तथा पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के दामों में कमी करने की मांग को लेकर केन्द्र सरकार के विरूद्ध कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा तथा आम जनता के हितों के रक्षा हेतु सभी कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी पूरी शक्ति के साथ कार्य करते रहेंगे।
उपस्थित कांग्रेसजनों को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं जयपुर प्रभारी गोविन्द मेघवाल, मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, प्रतापसिंह खाचरियावास, मुख्य सचेत्तक डॉ. महेश जोशी ने भी सम्बोधित किया।