राजकीय महाविद्यालय मालपुरा में वर्ष 2014 से शारीरिक शिक्षक का पद रिक्त चल रहा है जिसके कारण विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं में राजकीय महाविद्यालय के छात्र अपना प्रतिनिधित्व नहीं कर पा रहे हैं। राजकीय महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति संबंधित मांग को लेकर विद्यार्थियों ने आज प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया। जिसमें प्राचार्य ने यह आश्वस्त किया कि आगामी समय में विकास समिति के माध्यम से गेस्ट फैकेल्टी पर शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी जिससे प्रशिक्षण पाकर महाविद्यालय के छात्र विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं मैं भाग ले सकेंगे। इस अवसर पर यशपाल चौधरी, विकास प्रजापत, अमन सैनी, लोकेश रोलानियां, राहुल चौधरी, हरविन्दर सांडीवाल, दारासिंह जाट, राजवीर चौधरी, प्रदीप चौधरी, रोहित चौधरी, किशन नायक, गिरिराज शर्मा सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।