Demand to make toll free drivers coming within ten km radius

अविकानगर में गुरुवार को पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गालव के नेतृत्व में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल को क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान करने के लिए मालपुरा-जयपुर स्टेट हाईवे पर अविकानगर के पास स्थित टोल प्लाजा से क्षेत्र के 10 किलोमीटर की परिधि क्षेत्र में वाहनों चालको, कृषि वाहनों को टोल मुक्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष गालव ने जिला कलक्टर से नियमों की अवहेलना कर गलत जगह टोल स्थापित किए जाने की भी शिकायत की तथा कहा कि टोल नाका क्षेत्रवासियों का आर्थिक शोषण कर रहा है जिसे तत्काल बंद किया जाना चाहिए व क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान की जानी चाहिए। इस दौरान पूर्व नगरपालिका चैयरमेन सुभाष गालव, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष सोनी व पार्षद युधिष्टर, श्योजी, महेंद्र, सौरभ, बाबूलाल, सुरेंद्र, सहित दिनेश विजय, शशि गोयर, प्रेम, योगेश पूर्व पार्षद ओम सैनी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here