सरकारी सपत्ति को अतिक्रमण मुक्त करवा कर सार्वजनिक बस स्टैण्ड बनाने की मांग

0
53
Demand to make government bus encroachment free, public bus stand
Demand to make government bus encroachment free, public bus stand

आमजन की ओर से केकडी रोड पर रामद्वारा के पास सीताराम जी की बगीची एवं रामद्वारा के पास सार्वजनिक नाडी की भूमि पर हो रहे अतिक्रमणों को हटवाकर सरकारी सपत्ति की रक्षा किए जाने तथा आमजन के उपयोग के लिए सार्वजनिक बस स्टैण्ड बनाए जाने की मांग का एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा को सौंपा गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि उक्त सार्वजनिक भूमि पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है तथा कई भूमाफियाओं की इस पर पैनी नजर है। ऐसे में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवा कर इस पर सार्वजनिक उपयोग के लिए बस स्टैण्ड निर्माण करवाए जाने की मांग की गई है। उपखंड अधिकारी डॉ. मीणा ने नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को मामले की जांच कर सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटावा कर रिपोर्ट पेश किए जाने के आदेश दिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here