गंदगी व अतिक्रमण की भेंट चढे गणगौरी मेदान की सुध लेने की मांग

0
31

मालपुरा शहर के सार्वजनिक गणगौरी मेदान में गंदगी व अतिक्रमण के मामले में आमजन की ओर से नगरपालिका ईओं को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्थाएं दुरूस्त करने की मांग की गई है। इतिहास बचाओं संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने अधिशाषी अधिकारी भरत लाल मीणा को ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया है कि शहर के सार्वजनिक गणगौरी दशहरा मेदान में भारी गंदगी का आलम है, जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए है तथा मेदान में कीचड फैला हुआ है। यही नहीं गणगौरी मेदान का बहुत बडा भाग अतिक्रमण की भेंट चढा हुआ है। मेदान में 36 कौमों द्वारा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है लेकिन शहर की बिगडी हुई राजनीति एवं प्रशासन की अनदेखी से मेदान दुर्दशा के कगार पर पहुंच चुका है। जिसका जिम्मेदार नगरपालिका प्रशासन एवं उपखंड प्रशासन सहित क्षेत्र के नेता है। आमजन की ओर से आगामी 48 घण्टे में मेदान की सफाई व्यवस्थाएं शुरू करवाए जाने व मेदान को अतिक्रमणमुक्त करवाए जाने की मांग की गई है तथा चेतावनी दी गई है कि नियत समय में कार्रवाई नहीं किए जाने की दशा में धरना, प्रदर्शन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here